कोरोना लॉकडाउन के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर अगस्‍त में 7 दिन फ्लाइट्स सस्‍पेंड, यहां चेक करें डेट्स
विमान (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) में अगस्त के महीने में कुछ दिनों के लिए विमानों का परिचालन नहीं हो सकेगा. राज्‍य सरकार ने लॉकडाउन की जो घोषणा की गई है, उसके अनुरूप अगस्‍त में 5, 8, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्‍त को कोलकाता एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन सस्‍पेंड करने का फैसला लिया गया है. एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें.

मंगलवार को, पश्चिम बंगाल सरकार ने अगस्त के अंत तक अपनी "दो दिन प्रति सप्ताह" लॉकडाउन रणनीति का विस्तार करने का फैसला किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना प्रसारण की गति को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबंधों की आवश्यकता है.

इन सात दिन नहीं उड़ेंगे विमान 

बता दें कि कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए, जुलाई के मध्य में पश्चिम बंगाल में प्रति सप्ताह दो-दिवसीय लॉकडाउन रणनीति लागू की गई थी. पश्चिम बंगाल में अब गुरुवार और शनिवार को लॉकडाउन रहता है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,493 हो गई है और राज्य में अब तक मृत्यु का आंकड़ा 1,449 हो गया है.

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर देश के अधिकतर राज्यों में एक बार फिर लॉकडाउन की वापसी हो गई है. पश्चिम बंगाल की तरह उत्तर प्रदेश में हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन लगाया गया है. उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से शनिवार और रविवार लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, बढ़ते संक्रमण को लेकर सिक्किम में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है.