Air India Flight Technical Fault: सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एअर इंडिया फ्लाइट में खराबी, कोलकाता में उतारे गए यात्री; VIDEO
(Photo Credits PTI)

Air India Flight Technical Fault: एअर इंडिया की एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान में तकनीकी खराबी सामने आई है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जा रही फ्लाइट नंबर AI180 को मंगलवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात रूप से रोका गया. बोइंग 777-200LR (वर्ल्डलाइनर) विमान 17 जून की रात 12:45 बजे कोलकाता पहुंचा था और इसे रात 2:00 बजे मुंबई के लिए रवाना होना था.

एअर इंडिया फ्लाइट में खराबी

टेकऑफ से पहले विमान के बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. सुरक्षा कारणों के चलते टेकऑफ में देरी की गई और अंततः सुबह करीब 5:20 बजे यात्रियों को विमान से नीचे उतरने को कहा गया. यात्रियों को बताया गया कि यह निर्णय फ्लाइट सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यह भी पढ़े: Air India Flight Crash: अहमदाबाद में विमान हादसे वाली जगह का पीएम मोदी ने किया दौरा, एयर इंडिया प्लेन क्रैश में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत

सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एअर इंडिया फ्लाइट में खराबी

 सोमवार को भी एअर इंडिया की विमान में आई थी खराबी

इससे पहले, सोमवार को भी एअर इंडिया की हांगकांग से नई दिल्ली जा रही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई थी, जिस कारण विमान को उड़ान के दौरान वापस हांगकांग लौटना पड़ा.

12 जून को अहमदाबाद में इंडिया इंडिया का विमान क्रैश

वहीं, 12 जून को अहमदाबाद में हुए एक विमान हादसे में एअर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 242 यात्रियों में से 241 की जान चली गई थी.