West Bengal: मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से शख्स की मौत, बचाने की कोशिश में पत्नी और बेटे की भी गई जान

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जलजमाव वाले कमरे में करंट लगने से दंपत्ति और उनके दस साल के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मंगलवार को कोलकाता के रहारा में खरदह अपार्टमेंट में उनके घर पर हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

 कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां करंट (Electrocution) लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जलजमाव वाले कमरे में करंट लगने से दंपत्ति और उनके दस साल के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मंगलवार को कोलकाता (Kolkata) के रहारा (Rahara) में खरदह अपार्टमेंट (Khardah Apartment) में उनके घर पर हुई.

घटना की जानकारी देते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना मंगलवार शाम की है, जब राजा दास नाम के 38 वर्षीय कार चालक जब अपने मोबाइल फोन को चार्ज कर रहे थे तो उन्हें बिजली का करंट लग गया. दास ने जलभराव वाले कमरे अपने मोबाइल फोन के चार्जर को प्लग करने के लिए बिजली के स्विचबोर्ड को छुआ, जिससे उन्हें करंट लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिवार रहारा के पास खरदाह के पटुलिया में एक सरकारी आवास परिसर के भूतल पर रहता था. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh में 2 दलित बहनों को जिंदा जलाने पर 7 को उम्रकैद

रिपोर्ट में बताया गया है कि जब उनकी पत्नी पौलोमी ने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो उन्हें करंट लग गया, जबकि उनके बड़े बेटे सुभों को भी उसी भाग्य का सामना करना पड़ा, जब उसने अपने माता-पिता को बचाने की कोशिश की. हालांकि इस घटना में उनके चार साल के छोटे बेटे नील की जान बच गई, क्योंकि वह उसी कमरे में बिस्तर पर था. उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे.

पड़ोसियों ने उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया. निवासियों ने बताया कि आवास के भूतल के सभी कमरों में पानी भर गया है और दास के कमरे के स्विचबोर्ड में शार्ट-सर्किट होने के कारण यह घटना हुई है.

Share Now

\