कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तरी कोलकाता (North Kolkata) के चितपुर इलाके (Chitpur Area) में आग लग गई हैं. यह आग एक प्लास्टिक फैक्ट्री (Plastic Factory) में लगी हैं. आग लगने के बाद इसकी सूचना फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम आनन- फानन में मौके वारदात पर पहुंच आग बुझाने की काम में लगी हुई है. फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं.
फिलहाल किसी के हाताहत की अब तक कोई खबर नहीं हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि आग कि लपटे तेजी के साथ पूरे फैक्ट्री में फैल रही हैं. यह भी पढ़े: Fire Breaks Out In Kolkata: कोलकाता के पोलॉक स्ट्रीट की एक बिल्डिंग में लगी आग, मौके वारदात पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद
चितपुर इलाके में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग:
पश्चिम बंगाल: उत्तरी कोलकाता के चितपुर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। घटनास्थल पर दस फायर टेंडर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/5cNRN6hXmB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2020
वहीं आग कैसे लगी हैं फिलहाल वजहों का पता नहीं चल पाया है. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.