West Bengal: कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग की मौत

कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग की गुरुवार को मौत हो गई. यह पश्चिम बंगाल में इस साल कोरोना से होने वाली दूसरी मौत है. मृतक की पहचान 76 वर्षीय भास्कर दास के रूप में हुई है.

Death Representative (Photo Credit: Unsplash)

कोलकाता, 13 अप्रैल: कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग की गुरुवार को मौत हो गई. यह पश्चिम बंगाल में इस साल कोरोना से होने वाली दूसरी मौत है. मृतक की पहचान 76 वर्षीय भास्कर दास के रूप में हुई है. वह कोलकाता के रिजेंट पार्क इलाके के रहने वाले थे. यह भी पढ़ें: Corona Cases in Tamil Nadu: तमिलनाडु में बढ़ी कोरोना की रफतार, 24 घंटे में कोविड-19 के 432 नए मामले दर्ज, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

दास कुछ ही दिन पहले उत्तर बंगाल से छुट्टियां मनाकर लौटे थे. वहां से कोलकाता लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें 9 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. बुधवार को पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. गुरुवार सुबह 11 बजे उनकी मौत हो गई.

इस साल राज्य में कोरोना से पहली मौत 25 मार्च को हुई थी जब नादिया जिले के 72 साल के गोविंद कुंडू ने दम तोड़ दिया था. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा कोलकाता से हैं. राज्य में इस समय कोविड-19 के 371 सक्रिय मामले हैं.

Share Now

\