West Bengal Civic Polls Results: TMC ने जीती 15 सीट, सुभेंदु अधिकारी के गढ़ कांथी नगर में भी दीदी का दबदबा

पश्चिम बंगाल की 108 नगर निकायों के चुनाव के आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रूझानों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. 108 में से 15 सीटों पर टीएमसी की जीत हो गई है.

सीएम ममता बनर्जी (Photo Credits: ANI)

West Bengal Civic Polls Results: पश्चिम बंगाल की 108 नगर निकायों के चुनाव के आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रूझानों में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. 108 में से 15 सीटों पर टीएमसी की जीत हो गई है. हर नगरपालिका में टीएमसी की अच्छी बढ़त चल रही है. वहीं विरोधी पार्टियां बड़े पैमाने पर पिछड़ती नजर आ रही है. खास बात यह है कि बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले उत्तर बंगाल में भी टीएमसी हर सीट पर आगे चल रही है. ‘तृणमूल के गुंडों’ ने मुझे अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोका: कांग्रेस नेता अधीर रंजन.

बीजेपी सुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के गढ़ कांथी नगर निगम में भी टीएमसी का दबदबा दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में टीएमसी लगभग हर सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. अब तक 15 सीट टीएमसी ने जीत ली है. 108 नगरपालिकाओं पर काउटिंग जारी है.

झालदा नगर पालिका परिणाम:

इस चुनाव में 8,160 प्रत्याशियों की किस्मत तय होने जा रही है. इस बार चुनावी मैदान में TMC के 2,258, बीजेपी के 2,021, माकपा के 1,588 और कांग्रेस के 965 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा 843 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं बीजेपी पहले ही राज्य चुनाव आयोग से संपर्क कर दिनहाटा सहित सभी 108 नगरपालिकाओं में चुनाव रद्द करने और पुनर्मतदान की मांग कर चुकी है. बीजेपी ने इस चुनावी प्रक्रिया को ‘‘लोकतंत्र का मजाक’’ करार दिया और हिंसा के विरोध में सोमवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था.

Share Now

\