West Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बीएसएफ ने 40 सोने के बिस्कुट जब्त किए
सोना (Photo Credits: pixabay)

नई दिल्ली, 18 मार्च : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को कहा कि उनके जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में भारत-बांग्लादेश सीमा से 2.42 करोड़ रुपये मूल्य के 40 सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं. बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के मुताबिक, जब्त किए गए सोने के बिस्कुट का कुल वजन 4.6 किलोग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत 2,42,36,856 रुपये है.

"17 मार्च को सुबह करीब 7.45 बजे 158 बटालियन अंडर बार्डर आउट पोस्ट डोबरपारा के एक जवान ने एक संदिग्ध की हरकतों को देखा. जवान ने उसे रुकने की चुनौती दी. बीएसएफ जवान को देखकर तस्कर अपना बैग और खंजर फेंक कर भाग गया. बांग्लादेश घनी वनस्पति और इछामती नदी का फायदा उठा रहा है." वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और तस्कर का बैग खोला गया, तो उसके पास से 40 सोने के बिस्कुट बरामद हुए. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि जब्त सोना आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय पेट्रापोल को सौंप दिया गया है. यह भी पढ़ें : Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब प्रदर्शन के चलते परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों को मिलेगा एग्जाम देने का दूसरा मौका

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ सख्त कदम उठा रही है और इससे ऐसे अपराधों में शामिल लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सोने की तस्करी के इस प्रयास के पीछे किस गिरोह का हाथ है, इसका पता लगाने के लिए बीएसएफ की खुफिया जानकारी लगातार जुटाई जा रही है.