कोलकाता: देशभर में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो चुके हैं. इसी राहत के साथ राज्य सरकारें चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की शुरुआत कर रही है. पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने रेस्टोरेंट को तीन घंटे के लिए खोलने की इजाजत दी है. ममता बनर्जी सरकार (West Bengal Govt) ने रेस्टोरेंट संचालकों के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. इनके मुताबिक रेस्टोरेंट में काम करने वाले सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हों. Delhi: अनलॉक की प्रक्रिया के साथ राजधानी में प्रवासी श्रमिकों की वापसी शुरू.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, "पश्चिम बंगाल में पाबंदियों के लागू होने के बाद से COVID-19 का संक्रमण कम हो रहा है. रेस्टोरेंट शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक तीन घंटे तक खुले रह सकते हैं, बशर्ते वहां काम करने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी हो."
इसके अलावा, राज्य के अधिकारियों ने 15 जून से शॉपिंग मॉल को 25 प्रतिशत क्षमता पर संचालित करने और रिटेल दुकानों को अतिरिक्त एक घंटे के लिए खोलने की अनुमति देने की योजना बनाई है.
महाराष्ट्र में अनलॉक नहीं
वहीं महाराष्ट्र में उद्धव सरकार अनलॉक का फैसला फिलहाल के लिए वापस ले चुकी है. मुख्यमंत्री कार्यलय की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि फिलहाल कहीं से भी लॉकडाउन को नहीं हटाया जा रहा है. राज्य में पाबंदियां पहले की ही तरह जारी रहेंगी. सरकार अनलॉक पर विचार कर रही है.
दिल्ली में लौट रहे प्रवासी श्रमिक
दिल्ली सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया के पहले चरण में सिर्फ कंस्ट्रक्शन कंपनियों और उद्योगों को खोलने की इजाजत दी गई है. ऐसे में लॉकडाउन के कारण अपने गृहनगर गए प्रवासी श्रमिक अब काम के लिए शहर लौट रहे हैं. दिल्ली वासियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही और छूट देगी.
यूपी में भी मिली छूट
उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है, जिसे देखते हुए योगी सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे जिले जहां कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम है वहां कोरोना कर्फ्यू में राहत दी जाएगी. वहीं जिन जिलों में जब तक सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या 600 से नीचे नहीं आ आएगी तब तक कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा.