पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में ब्रिज के नीचे फंसा विमान, निकालने की कोशिश जारी
ब्रिज के नीचे फंसा विमान (Photo Credit-ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर (Durgapur) में मंगलवार सुबह एक विमान पुल के नीचे फंसा दिखाई दिया. सुबह का यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए कि यह आखिर हुआ कैसे? दरअसल इस विमान को ट्रक पर लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था, तभी ड्राइवर को पुल की ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा पाया और विमान पुल के नीचे फंस गया. यह विमान इंडिया पोस्ट का है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के इस पुराने विमान को ट्रक पर लादकर कोलकाता से दुर्गापुर भेजा जा रहा था. इस दौरान यह ट्रक जहाज की अधिक ऊंचाई और पुल की कम उंचाई के कारण फंस गया.

मंगलवार सुबह दुर्गापुर ब्रिज के नीचे फंसे इस ट्रक को निकालने के लिए मौके पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को भेजा गया. पुल के नीचे फंसे विमान को देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए.

यह भी पढ़ें- CAA के समर्थन में बीजेपी ने ममता के गढ़ कोलकाता में निकाली रैली, जेपी नड्डा ने कहा- बंगाल के लोग 'देशभक्त' हैं. 

यहां देखें तस्वीरें-

अधिकारी इस विमान को पुल के नीचे से निकालने की कोशिश में जुटे हैं. विमान के फंसने के कारण मौके पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी हुई है. अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि पुल को बिना नुकसान पहुंचाए विमान को कैसे निकाला जाए.