![सिलीगुड़ी: घोषपुकुर बाईपास पर तेज रफ्तार से रही डंपर की चपेट में आने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत, गुस्साए लोगों ने 4 डंपरों को किया आग के हवाले सिलीगुड़ी: घोषपुकुर बाईपास पर तेज रफ्तार से रही डंपर की चपेट में आने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत, गुस्साए लोगों ने 4 डंपरों को किया आग के हवाले](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/1-19-2-380x214.jpg)
सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) शहर स्थित घोषपुकुर बाईपास (Ghoshpukur Bypass) पर कल देर रात एक तेज रफ्तार से आ रही डंपर (Dumper) की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद क्षुब्ध स्थानीय लोगों ने डंपर चालक की जमकर पिटाई की है. इसके अलावा क्षुब्ध स्थानीय लोगों ने चार डंपरों को आग के हवाले भी कर दिया है.
बता दें इससे पहले हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में स्थित पन्ना रोड (Panna Road) पर जखीरा टेक मंदिर के पास बाइक और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे पन्ना की तरफ जा रही स्कॉर्पियो कार और पन्ना से छतरपुर की तरफ आ रहे बाइक सवार आपस में भीड़ गए थे.
West Bengal: A 35-year-old man died after being hit by a speeding dumper at Ghoshpukur bypass in Siliguri last late night. After the incident, locals thrashed the driver & set 4 dumpers on fire. pic.twitter.com/G6H4tyG51h
— ANI (@ANI) July 30, 2020
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: गुजरात से मजदूरों को ओडिशा ले जा रही बस का एक्सीडेंट, एक शख्स की मौत
इस भयानक भिड़त में स्कॉर्पियो और बाइक पर सवाल आठ लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कुछ लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे के बाद बमीठा थाना के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को तुरंत चिकित्सा के लिए अस्पताल में भेजा. बताया जा रहा है कि इस घटना में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 3 बच्चों की मौत हुई थी.
इस घटना के पश्चात् राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'छतरपुर में सड़क हादसे में 8 लोगों की असामयिक मृत्यु होने का हृदय विदारक समाचार मिला है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिवार के सदस्यों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें.'