Ratan Tata Health Update: 'रुटीन जांच के लिए अस्पताल गया, नहीं हूं बीमार', रतन टाटा ने अपनी तबीयत को लेकर जारी किया स्टेटमेंट

भारत के प्रमुख उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा बिल्कुल ठीक हैं. वह किसी गंभीर स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती नहीं हैं. इसकी जानकारी खुद रतन टाटा ने 'एक्स' पर दी है.

Photo- Instagram

Ratan Tata Health Update: भारत के प्रमुख उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा बिल्कुल ठीक हैं. वह किसी गंभीर स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती नहीं हैं. इसकी जानकारी खुद रतन टाटा ने 'एक्स' पर दी है. उन्होंने कहा कि मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण चिकित्सा जांच करवा रहा हूं. मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और चिंता की कोई बात नहीं है. मैं जनता और मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे गलत सूचना फैलाने से बचें.

दरअसल, सोमवार दोपहर साढ़े 12 से 1 बजे के बीच तमाम मीडिया चैनलों और वेबसाइट पर खबर फैल गई थी कि रतन टाटा का ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया है. इसके कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शरुख अस्पी गोलवाला की अगुवाई में एक विशेषज्ञ टीम रतन टाटा की देखरेख कर रही है.

ये भी पढें: Ratan Tata Hospitalized: भारत के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा की तबीयत बिगड़ी, अचानक ब्लड प्रेशर कम होने से अस्पताल में हुए भर्ती

रतन टाटा ने अपनी तबीयत को लेकर जारी किया स्टेटमेंट

बता दें, रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था और वह टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के परपोते हैं. रतन टाटा ने 1990 से 2012 तक टाटा समूह के चेयरमैन के रूप में कार्य किया और 2016 से 2017 तक अंतरिम चेयरमैन भी रहे. वर्तमान में, वह टाटा समूह के चैरिटेबल ट्रस्टों के प्रमुख हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Share Now

\