Weather Updates: प्री-मानसून (Pre-Monsoon) ने केरल (Kerala) में दस्तक दे दी है, जिसके बाद 1 जून यानी आज से केरल समेत पूर्वोत्तर और उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain) हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हो रही है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने मंगलवार को मानसून को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-दक्षिण (North-South) भारत में मानसून (Monsoon) सामान्य रहने की संभावना है, मध्य भारत में सामान्य से अधिक और पूर्व व पूर्वोत्तर भारत में मानसून सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा (Mrutunjay Mohapatra) ने दक्षिण-पश्चिम मानसून 2021 के लिए अपना दूसरा लंबी दूरी का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि इस साल पूरे देश में मानसून सामान्य रहने की संभावना है. महापात्रा ने कहा कि यह लंबी अवधि के औसत (एलपीए) के 96-104 फीसदी के दायरे में रहने की संभावना है.
देखें ट्वीट
Monsoon likely to be above-normal in central India, normal in north & south India, and below-normal in northeast India: IMD
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2021
दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसम (जून से सितंबर तक) पूरे देश में बारिश सामान्य यानी 96 से 104 फीसदी तक रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूरे देश में मानसून का मौसम यानी जून से सितंबर तक बारिश लंबी अवधि के लिए औसत यानी एलपीए का 101 फीसदी होने का अनुमान है. यह भी पढ़ें: Weather Update: एक से 3 जून तक देश के इन राज्यों में तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना: मौसम विज्ञान
गौरतलब है कि बीते कुछ घंटों में पश्चिम बंगाल, झारखंड के जमशेदपुर, ओडिशा के तटीय हिस्सों और पूरे पूर्वोत्तर भारत में पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई है. उधर मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून को भी बंगाल के साथ-साथ पूरे पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का अनुमान है. इसके अलावा बिहार और झारखंड समेत देश के 8 से ज्यादा राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है.