Weather Update Today: प्रयागराज में भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न, लोगों के घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें
बारिश के बाद प्रयागराज के कई हिस्सों में जलभराव (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. यूपी (Uttar Pradesh) में हुई बारिश (Weather Update Today) ने आम जनता को गर्मी से थोड़ी राहत दी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल सहित कई इलाकों में बारिश की चेतावनी भी जारी की है. इसके साथ ही आईएमडी ने अगले तीन घंटे में सुल्तानपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, रायबरेली, अमेठी, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया सहित आस-पास के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

बता दें कि आज सुबह हुई बारिश से प्रयागराज के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिससे कई घरों में पानी घुस गया. दूसरी तरफ बारिश की संभावना अभी भी जताई गई है. यह भी पढ़ें-Delhi Weather Update: राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

ANI का ट्वीट-

वहीं मौसम विभाग ने यूपी के पूर्वी हिस्से में 14 जुलाई और 15 जुलाई को कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मध्य यूपी में भी मंगलवार-बुधवार को गरज के साथ बरसात होने की आशंका है.