Weather Update: दिल्लीवालों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, राजधानी सहित इन राज्यों में होगी बारिश
बारिश (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी से जल्द राहत मिल सकती है. दिल्ली में आज (सोमवार) से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 27 जून को आंशिक बादल छाए रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 जून से 2 जुलाई तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग ने बताया कि 28 जून से दिल्ली में रोजाना हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. Weather Update: दिल्ली वासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, 30 जून से 6 जुलाई तर पूरे देश को कवर लेगा मानसून. 

आने वाले दिनों की बात करें तो दिल्ली में 28 से 30 जून तक बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी के अनुसार 28 जून को दिनभर रूक रूककर बारिश होती रहेगी. वहीं, 29 और 30 जून के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन दो दिनों में भारी बारिश रहेगी, जिसके लिए ​लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है.

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लोगों के दिन की शुरुआत भीषण गर्मी से हुई. शहर में न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. यहां दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं.

विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. ‘स्काईमेट वेदर’ में मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, ‘‘28 जून से दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट संभव है.’’

इन राज्यों में होगी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि अगले पांच दिनों में तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी पांच दिनों तक काफी व्यापक वर्षा देखने को मिलेगी. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और रायलसीमा में छिटपुट वर्षा देखी जाएगी. गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में पांच दिनों तक और 26, 29 और 3 जून को सौराष्ट्र के दक्षिणी हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है.