राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर कम हो गया है. दिन में अच्छी धूप खिल रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में दो दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी. पिछले कुछ दिनों से दिन में तेज धूप के कारण दिल्ली में मौसम में काफी बदलाव आया है. न्यूनतम तापमान में भी काफी वृद्धि हुई है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में बसंत के मौसम के कारण आसमान साफ रहा है. दिल्ली में रविवार सुबह मौसम खुशनुमा रहा.
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले समय में दिल्ली में तापमान में वृद्धि जारी रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में वृद्धि हो सकती है.
दिल्ली में रविवार सुबह मौसम खुशनुमा रहा और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों ने आसमान मुख्य रूप से साफ रहने और दिन में तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान जताया है. शहर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.
अपने नवीनतम बुलेटिन में, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक चक्रवाती परिसंचरण और दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में कम से कम 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) में बारिश की भविष्यवाणी की है.
मौसम विभाग ने यह भी भविष्यवाणी की है कि हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली में 19 और 20 फरवरी को 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.