Weather Update: यूपी, एमपी, राजस्थान सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें देश के अन्य हिस्सों के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस वीकेंड में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: यूपी, एमपी, राजस्थान सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें देश के अन्य हिस्सों के मौसम का हाल
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credits : PTI )

नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. कहीं तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है तो कहीं बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस वीकेंड में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. IMD Warning: 1 अगस्त तक पूर्वी, पश्चिमी और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश की चेतावनी.

मौसम विभाग ने बताया, झारखंड और बिहार में इस सप्ताह के अंत में गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होगी. स्काईमेट की मौसम रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे अगले तीन दिनों में पूरे क्षेत्र में भारी वर्षा का अनुमान है.

वहीं राजधानी दिल्ली में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. IMD ने बताया, शनिवार और सोमवार को दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने दोनों दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है.

पंजाब, हरियाणा, गुजरात और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.

इसके अलावा ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग स्थानों पर माध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने रायगढ़ और रत्नागिरी में अलग-अलग स्थानों पर 1 अगस्त तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और तटीय कर्नाटक में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.


संबंधित खबरें

Chhattisgarh Municipal Election Result 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत, सभी 10 महापौर पदों पर कब्जा

Middle East Crisis: हमास ने 3 इजरायली बंधकों को किया रिहा, बदले में इजरायल छोड़ेगा 369 फिलिस्तीनी कैदी

Haryana MC Polls: बीजेपी ने जारी की 36 प्रत्याशियों की लिस्ट, कांग्रेस जल्द करेगी घोषणा

Sheesh Mahal Row: मुश्किल में फंसे अरविंद केजरीवाल! 'शीश महल' की होगी जांच, जानें क्या है पूरा विवाद

\