उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, दिल्ली में झमाझम बारिश- शिमला और मनाली में फिर बर्फबारी
उत्तर भारत में मौसम का बदला मिजाज (Photo Credits: IANS/File)

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने के चलते ठंड बढ़ गई है. मंगलवार सुबह को दक्षिणी दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है. जबकि हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी ने लोगों की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 को कुफरी में बंद कर दिया गया है. हालांकि शिमला और मनाली में बर्फबारी सैलानियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के हावी होने पर निम्न वायुदाब का क्षेत्र तैयार होने के कारण देश में मौसम का मिजाज बदला है. हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होने के कारण शीतलहर का कहर जारी रहेगा. वहीं कश्मीर घाटी और लद्दाख में भी पारा जमावबिंदु के करीब चला गया. भयानक ठंड के बीच Republic Day Parade 2020 की तैयारी

दिल्ली में बारिश-

पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज के सुबह से ही अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने बूंदाबांदी की संभावना जताई है. पारा भी सामान्य से नीचे है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर ओले भी गिरने की सम्भावना है. तापमान में गिरवाट होने से एक बार फिर ठंड बढ़ेगी इसके बाद मौसम सामान्य होने की संभावना है.

उधर, कश्मीर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर पड़ने के कारण पारे में गिरावट आई है. मंगलवार को श्रीनगर का तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में शून्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अधिकारी ने अपने पूर्वानुमान में 28 जनवरी और 29 जनवरी को और बर्फबारी होने की बात कही है. इस महीने के अंत तक कड़ाके की ठंड व शीतलहर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. इस साल कई दौर में राज्य में बर्फबारी हुई है.

पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य तापमान से 3 डिग्री कम है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की बर्फीली चोटियों के ऊपर से गुजरने के बाद ये हवाएं इस क्षेत्र में पहुंच रही हैं, जो लोगों को कंपा रही है.