Weather Update: अभी और बढ़ेगी ठंड, शीतलहर से कांप रहा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत; मौसम पर IMD का बड़ा अपडेट
Representational Image | PTI

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त भीषण ठंड का प्रकोप झेल रहा है. उत्तर भारत में कोहरा और शीतलहर के साथ ठिठुरन बढ़ गई है. इस बीच कई राज्यों में बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है. सर्दी में बारिश होने की वजह से तापमान लगातार गिर रहा है. उत्तर प्रदेश में भी पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. यही नहीं पूरे प्रदेश भर में बर्फीली हवाएं यानी शीतलहर की तीव्रता में तेजी देखी गई है. हालांकि प्रदेश में कोहरे में थोड़ी कमी देखी गई है. Winter Disease & Immunity: शीतलहर में इम्यूनिटी का रखें ध्यान! सुरक्षित रहेगी जान.

वहीं राजधानी दिल्ली शीतलहर और कोहरे की चपेट में है. कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली ट्रेनें भी लेट हो रही हैं. तेज धूप न निकलने के कारण लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं. लोग घरों में मोटी रजाई के अंदर दुबके हैं या हीटर जलाकर कमरे को गर्म रख रहे हैं. बाहर अलाव का सहारा है. मौसम विभाग ने बताया कि अभी इस ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है.

अभी जारी रहेगी भीषण ठंड

आईएमडी ने अगले 7 दिनों के मौसम का हाल बताया है. IMD ने बताया पारा गिरने से भीषण ठंड जारी रहेगी. मौसम विभाग ने आज भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

दिल्ली समेत उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान गिरने की वजह से ठंड में बढ़ोतरी होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में इस सर्दी का सबसे ठंडा दिन रहा, न्यूनतम तापमान गिरकर 5.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. उत्तर प्रदेश में भी ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया. कानपुर और आगरा में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु पर पहुंच गया - क्रमशः 1.1 और 1.0 डिग्री सेल्सियस.

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भीषण ठंड का असर जारी रहेगा. इन राज्यों में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहने की संभावना है.