Weather Update: दिल्ली में पड़ रही शिमला जैसी कड़ाके की ठंड! शीतलहर से ठिठुरा उत्तर भारत
Cold Wave | Representative Image (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में शीतलहर के चलते लोग घरों में कैद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों से कड़ाके की ठंड की सूचना मिली है. अगले 48 घंटों में दिल्ली में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. UP: लखनऊ में कोहरे का कहर, अब 10 से 3 बजे तक चलेंगे स्कूल.

आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, पंजाब में अधिकांश स्थानों पर कड़ाके की ठंड दर्ज की गई, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की ठंड के दिन के साथ अधिकांश स्थानों पर ठंड का दिन था; उत्तर पश्चिमी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंड का दिन था.

शीतलहर का अटैक

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली सोमवार को शीतलहर की चपेट में रहेगी. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. रविवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आईएमडी ने बताया कि सोमवार को राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और हरियाणा और दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.

आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में शीतलहर चलेगी, जबकि पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिनों तक भीषण शीतलहर का अनुभव हो सकता है.

घने कोहरे का अलर्ट

आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे और सोमवार को सर्द सुबह की भविष्यवाणी की है. इस बीच, आईएमडी ने पंजाब के लिए अगले पांच दिनों के लिए कोहरे की चेतावनी भी जारी की है. अगले दो दिनों में पंजाब के कई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति रहने का अनुमान लगाया गया है.