नई दिल्ली, 23 जनवरी : कोहरे के चलते सोमवार को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 366 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 44 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया. इसके अलावा 23 ट्रेनों को रिशैड्यूल कर दिया गया है. इसके साथ दिल्ली पहुंचने वाली 6 ट्रेनें लेट हैं. खराब मौसम और परिचालन संबंधी अन्य दिक्कतों के चलते रेलवे ने सोमवार को 366 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. सर्दी के मौसम में रेलगाड़ियों के कैंसिल होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसके साथ ही 44 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द, 23 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया गया है.
इसके अलावा रेलवे ने 7 ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी किया है. साथ ही दिल्ली पहुंचने वाली, लंबी दूरी की आधा दर्जन यात्री ट्रेनें सोमवार को कोहरे और कम ²श्यता के कारण अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. उत्तर रेलवे के अनुसार जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 02:00 घंटे की देरी से चल रही है. पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, और गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस भी 02:30 घंटे की देरी से चल रही है. यह भी पढ़ें : Weather Update: कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत, उत्तर भारत में अगले पांच दिन शीतलहर का अनुमान नहीं
वहीं कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल और एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रैंक एक्सप्रेस क्रमश: 01:45 घंटे और 01:30 घंटे देरी से चलती है. गणतंत्र दिवस समारोह और कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण, दिल्ली के सभी चार रेलवे स्टेशनों - नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, सराय रोहिल्ला और हजरत निजामुद्दीन की ट्रेन सेवाएं सोमवार को बाधित रहीं.