राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्य ठंड से कांप रहे हैं. दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर (Cold Wave) से ठिठुर रहा है, कई जगहों पर कोहरा भी मुश्किलें बढ़ा रहा है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने कहा था कि अगले कुछ दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में पहाड़ों से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट होगी. दिल्ली में भीषण ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, तापमान गिरकर 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा.
कड़ाके की सर्दी के बीच लोग अलाव व हीटर के जरिए राहत पाने में लगे हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर की स्थिति जारी रहेगी.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान जैसे कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है, और अब, मौसम एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि इस सप्ताह कुछ राज्यों में ये स्थिति बनी रहने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि इस सप्ताह कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक बहुत ठंड रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा, दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 22 से 25 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी (Snowfall in Hills) की संभावना है. इस सप्ताह पंजाब में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 24 और 25 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में घना कोहरा छाने की संभावना है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गंभीर शीतलहर की चेतावनी दी है. इसके अलावा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू, कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल में भी शीतलहर से ठिठुरन बढ़ेगी.