Weather Update: दिल्ली में बढ़ने लगा पारा, मौसम रहा गर्म और उमस भरा

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सुबह मौसम गर्म और उमस भरा रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे शहर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा और आर्द्रता 87 प्रतिशत दर्ज की गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 21 मार्च : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सुबह मौसम गर्म और उमस भरा रहा. मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे शहर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा और आर्द्रता 87 प्रतिशत दर्ज की गई.

अधिकारियों के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने आज दिन भर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की अनुमान लगाया है. यह भी पढ़ें : Weather Update: पहाड़ों में फिर बदलेगा मौसम, उत्तर भारत में 24 मार्च तक बारिश की संभावना

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 249 दर्ज किया गया जो “खराब” श्रेणी में था.

Share Now

\