Weather Forecast: अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, शीतलहर और बर्फबारी से गिरेगा पारा, इन राज्यों में अलर्ट जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि ठंड से राहत मिलने के अभी कोई आसार नहीं हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया कि उत्तर पश्चिमी भारत के अलग-अलग हिस्सों में रविवार से 27 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. मौसम विभाग ने कहा, 24 जनवरी से 27 जनवरी के दौरान उत्तर राजस्थान में गंभीर शीतलहर की संभावना है, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 26 से 27 जनवरी के दौरान कड़ाके की ठंड का अनुमान है.

मौसम विभाग ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हिमालय सहित उत्तर भारतीय राज्यों में अगले कुछ दिनों के दौरान गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है. नई दिल्ली में IMD के क्षेत्रीय केंद्र ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के लिए रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. Winter Health Tips: डायबिटीज के मरीज सर्दियों में इन चीजों को खाने से करें परहेज, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल.

विभाग ने दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में घने कोहरे और ठंड की चेतावनी जारी की है. विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार और उत्तर मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में 2-3 दिनों के दौरान घने कोहरे का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग ने बताया, "अगले 4-5 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, यूपी, उत्तर राजस्थान, असम और मेघालय और मणिपुर और त्रिपुरा में अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छा सकता ह. बिहार, उत्तर मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में अगले 2-3 दिनों के दौरान घना कोहरा छाया रहेगा.

आईएमडी मानकों के अनुसार, भारत के उत्तरी मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति तब घोषित की जाती है जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर जाता है और गंभीर शीत लहर की स्थिति तब घोषित की जाती है जब मैदानों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर जाता है.