Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में आगामी 3-4 दिनों में मौसम परिवर्तन के आसार, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी व आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों में मौसम बदलने के आसार जताएं हैं. वहीं शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हवाएं जोर पकड़ रही हैं. मौसम में यह परिवर्तन हवा में बदलाव के कारण हो सकता है.

मौसम (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी व आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों में मौसम बदलने के आसार जताएं हैं. वहीं शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हवाएं जोर पकड़ रही हैं. मौसम में यह परिवर्तन हवा में बदलाव के कारण हो सकता है.

इस कारण अगले तीन-चार दिनों में बूंदाबांदी की संभावना है, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. हालांकि इसके बाद मौसम पूर्णतया साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : Weather Forecast: बिहार में धूप खिलने के साथ मौसम हुआ साफ, उत्तर प्रदेश में तपतपाती धुप से बढ़ी गर्मी

शुक्रवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 21 डिग्री, मेरठ का 19 डिग्री, फैजाबाद का 20 डिग्री और बहराइच का 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. वहीं, गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.

Share Now

\