मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल सहित कई हिस्सों में छाए बादल, तापमान में हुआ इजाफा
बादल छाये (Photo Credit- Pixabay)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार की सुबह से आसमान पर हल्के बादलों का डेरा है. वहीं, ठंड का असर भी कम है. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है. रविवार की सुबह से आसमान पर हल्के बादलों का डेरा होने के कारण ठंड का असर कम है लेकिन हवाओं का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा और उसके आसपास बने चक्रवात के चलते राज्य के मौसम में बदलाव आया है. तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं आगामी 24 घंटों में राज्य के तापमान में एक बार फिर गिरावट के आसार बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: भोपाल के कई हिस्सों में हुई बारिश, मौसम के मिजाज बदलने से बढ़ी ठंड

रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 19, ग्वालियर का 11.4 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 16.8 सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30़ 6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31़ 8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 23 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 28़ 8 डिग्री सेल्सियस रहा.