Weather Alert: राजस्थान में टूटे गर्मी के सभी रिकॉर्ड, चुरू में पारा पहुंचा 51 डिग्री के करीब
चुरू में तापमान पहुंचा 51 डिग्री के करीब (Photo Credits: PTI)

देश के कई हिस्सों में इस साल रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. शनिवार को राजधानी के कई इलाकों का तापमान 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. वहीं राजस्थान (Rajasthan) में गर्मी का और भयंकर रूप देखने को मिला. राजस्थान के चुरू (Churu) में तापमान 50 डिग्री को पारकर 50.8 यानी 51 डिग्री के करीब पहुंच गया. चूरु में यह अब तक दर्ज सबसे अधिक तापमान बताया जा रहा है. इससे पहले वर्ष 2016 में चूरु में तापमान 50.2 पहुंचा था.

प्रदेश के श्रीगंगानगर में एक दिन पहले ही गर्मी का 75 बरसों का रिकॉर्ड टूटा है. यहां शुक्रवार का तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. श्रीगंगानगर में शनिवार को पारा महज 0.6 डिग्री उतरा. वहां शाम पांच बजे 49 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. गर्म हवाओं ने गर्मी के कहर को और ज्यादा बढ़ा दिया है. राज्य के अधिकांश हिस्से लू की चपेट में हैं और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

यह भी पढ़ें- राजधानी में गर्मी की मार, दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 46 डिग्री के पार

मौसम विभाग के मुताबिक चूरु के गत चार बरसों का तापमान देखें तो वर्ष 2016 में यह 50.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. 2017 में यहां पारा 49.7 तक पहुंचा. 2018 में वहां अधिकतम तापमान 47.6 के करीब पहुंचा था. लेकिन इस बार पारे ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते वह 50.8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. भीषण गर्मी को देखते हुए नगरपरिषद की दमकलों से सड़कों पर पानी का छिड़काव भी कराया गया था.

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चौबीस घंटे में भी राज्य को गर्म हवाओं से कोई राहत नहीं मिलेगी और अनेक हिस्सों में तेज लू चलेगी. राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को तापमान औसतन 45 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया. अजमेर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 45.2 डिग्री, कोटा में 46.0 डिग्री, बीकानेर में 47.9 डिग्री और जैसलमेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.