VIDEO में देखें CPR का चमत्कार! दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक बेहोश हुआ विदेशी यात्री, 'देवदूत' बनें CISF जवान ने बचाई जान

नई दिल्ली, 28 जनवरी: दिल्ली के हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ के जवान ने सीपीआर विधि से फ्रांसीसी यात्री की जान बचाई. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सीआईएसएफ कर्मी ने 63 वर्षीय एक फ्रांसीसी नागरिक को सीपीआर ट्रीटमेंट दिया, जिससे उसकी जान बच गई. यात्री हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान बेहोश होकर गिर गया था.

सीआईएसएफ के अनुसार, शुक्रवार को आईजीआई हवाईअड्डे के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक्स-बीआईएस मशीन पर स्क्रीनिंग ड्यूटी कर रहे सब-इंस्पेक्टर पुनीत कुमार तिवारी ने देखा कि सुरक्षा जांच के लिए कतार में खड़ा एक बुजुर्ग यात्री बेहोश होकर गिर गया है.

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''यात्री अचानक बेहोश हो गया और फर्श पर गिर गया. पुनीत कुमार तिवारी ने तुरंत कार्रवाई की और यात्री को सीपीआर ट्रीटमेंट दिया. सूचना मिलने पर मेदांता चिकित्सा कक्ष से एक डॉक्टर भी वहां पहुंचे और यात्री को शुरुआती उपचार दिया.

बाद में, यात्री को होश आ गया. अधिकारी ने कहा, "इसके बाद डॉक्टर ने उसे अपनी यात्रा जारी रखने के लिए फिट घोषित कर दिया." यात्री की पहचान बर्ट्रेंड पैट्रिक के रूप में हुई, जो विस्तारा की फ्लाइट से पेरिस जा रहा था.