PM Modi Inaugurates Kartavya Path: पीएम मोदी ने 'कर्तव्य पथ' का किया उद्घाटन, VIDEO में देखें इसकी शानदार भव्यता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाम 7 बजे इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया.
PM Modi Inaugurates Kartavya Path: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाम 7 बजे इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया. एक दिन पहले ही नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. राजपथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का रास्ता है, जिसकी लंबाई 3.20 किलोमीटर है. राजपथ पर ही हर साल गणतंत्र दिवस पर परेड निकलती है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताजी की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की. इंडिया गेट पर बनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यह प्रतिमा 28 फुट ऊंची है. प्रतिमा ग्रेनाइट पत्थर पर बनाई गई है. बीते 23 जनवरी को पराक्रम दिवस पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था. ये दोनों निर्माण कार्य सेंट्रल विस्टा रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.
पीएम मोदी ने कहा "आज इंडिया गेट के समीप हमारे राष्ट्रनायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की विशाल मूर्ति भी स्थापित हुई है. गुलामी के समय यहां ब्रिटिश राजसत्ता के प्रतिनिधि की प्रतिमा लगी हुई थी. आज देश ने उसी स्थान पर नेताजी की मूर्ति की स्थापना करके आधुनिक, सशक्त भारत की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी है.
उन्होंने कहा "सुभाषचंद्र बोस ऐसे महामानव थे जो पद और संसाधनों की चुनौती से परे थे. उनकी स्वीकार्यता ऐसी थी कि पूरा विश्व उन्हें नेता मानता था. उनमें साहस था, स्वाभिमान था. उनके पास विचार थे, विज़न था. उनमें नेतृत्व की क्षमता थी, नीतियाँ थीं.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमें हमारी विरासत पर गर्व होना चाहिए. हमें एकता और एकजुटता के साथ रहना है और हर नागरिक को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. हरदीप सिंह पुरी ने कर्तव्य पथ को लेकर कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि 130 करोड़ भारतीयों के अमृतकाल का सपना साकार करने का भव्य पथ हमारे सामने खुल रहा है.