जयपुर, 25 नवंबर: राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, ‘‘मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा.’’ उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर 51,507 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहां 5,26,90,146 मतदाता प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. Video: 'उन्हें इस बात का दुख कि वे राजस्थान में सरकार नहीं गिरा सके', पीएम मोदी से लड़ाई पर बोले सीएम अशोक गहलोत.
पीएम मोदी ने लोगों से वोटिंग के लिए अपील की है. उन्होंने एक्स कर कहा, 'राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.'
सरकार होगी रिपीट: सीएम गहलोत
मतदान के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "यह निश्चित है कि इस बार सरकार रिपीट होगी...जनता का मूड इस बार सरकार रिपीट करने का ही है...हमारे शासन को, हमारी योजनाओं को लोगों ने पसंद किया है..." सीएम गहलोत ने कहा, "राज्य के हित को देखते हुए हमने जो सुशासन दिया है, इतनी अच्छी योजनाएं दी हैं, सरकार रिपीट होगी तो ही ये योजनाएं और मजबूत होंगी। अगर वे (भाजपा) सत्ता में आए तो उन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा, उन्होंने पहले भी ऐसा किया है...हम और ज्यादा योजनाएं लेकर आना चाहते हैं...हमारा 2030 का एजेंडा साफ है..."
#WATCH | Jodhpur: Rajasthan CM Ashok Gehlot says, " The govt will be repeated this time, it is sure...right now, the mood of the people is to repeat the govt...In Kerala, for 70 years, Congress and CPI(M) used to come to power alternately, but this time the CPI(M) govt was… pic.twitter.com/uxdppQKwzK
— ANI (@ANI) November 25, 2023
1862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (सरदारपुरा), पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (झालरापाटन), पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (टोंक), कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (लक्ष्मणगढ़), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल (खींवसर) प्रमुख उम्मीवारों में शामिल हैं. कुल 1862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राजस्थान पुलिस के 70000 जवानों सहित 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे. गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है. कांग्रेस को उम्मीद है कि वह राज्य में प्रत्येक चुनाव में सरकार बदलने के 'रिवाज' को बदलते हुए अपना 'राज' (सरकार) कायम रखेगी. वहीं बीजेपी उम्मीद कर रही है कि चुनावी लड़ाई में 'कमल' खिलेगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.