UP-Punjab Election 2022: उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसदी वोटिंग, पंजाब में 17.77 प्रतिशत मतदान
रविवार को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. वहीं पंजाब की सभी 117 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश में 21.18 फीसदी और पंजाब में 17.77 फीसदी वोटिंग हुई.
रविवार को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. वहीं पंजाब की सभी 117 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश में 21.18 फीसदी और पंजाब में 17.77 फीसदी वोटिंग हुई. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. वहीं पंजाब में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक वोट डालें जाएंगे. UP-Punjab Election 2022: यूपी-पंजाब में वोटिंग जारी, EVM में कैद होगी कई बड़े नेताओं की किस्मत.
यूपी में यादव बहुल इलाके में वोटिंग
मैनपुरी, इटावा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फरूखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले के मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं.
रविवार को चल रहे मतदान में जिन अन्य दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होना है उसमें अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव भी शामिल है जो इटावा जिले की जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
आपको बता दें कि, इन 16 जिलों को आमतौर पर समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में इन 59 सीटों में से 49 सीटें जीतकर बीजेपी ने सपा को गहरा धक्का पहुंचाया था. 2017 में सपा इन 59 सीटों में से केवल 9 सीटें ही जीत पाई थी.
पंजाब में मुकाबला कड़ा
पंजाब में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के बीच है, जो कृषि कानूनों को लेकर 2020 में बीजेपी के साथ दो दशक पुराने नाता तोड़ने के बाद बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
संयुक्त समाज मोर्चा के अलावा बीजेपी-पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) गठबंधन भी मैदान में है, जिसमें पंजाब के किसान निकाय शामिल हैं, जिन्होंने केंद्र के अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया था.