
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जहां पर दिल्ली से प्रयागराज के महाकुंभ जानेवाली तेज रफ़्तार वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलटी हो गई. ये घटना पारा इलाकें की है. ये घटना तिकुनिया टर्निंग पर हुई है. इस हादसे के बाद बस के यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है की इस एक्सीडेंट में 25 से ज्यादा यात्री घायल हो चुके है. बताया जा रहा है की इस बस में 40 यात्री सवार थे.
इस एक्सीडेंट की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद यात्रियों को निकालकर उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया. बताया जा रहा है की एक बच्ची की हालत गंभीर है. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा किया.इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @NNBharatvarsh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Lucknow Hit And Run Video: लखनऊ की सड़क पर नशे में धुत कार सवार का आतंक! 5 को कुचला, कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने की जमकर पिटाई
लखनऊ में बस एक्सीडेंट
लखनऊ के पारा इलाके में रविवार को एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। पुलिस की टीम ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है।#Lucknow #Accident pic.twitter.com/w01xMkh0Ls
— News Now Bharatvarsh (@NNBharatvarsh) January 19, 2025
कई यात्री घायल और बच्ची की हालत गंभीर
दिल्ली से आनंद विहार से डबर डेकर वाल्वो बस महाकुंभ जा रही थी.सुबह करीब दस बजे पारा में तिकुनिया मोड़ पर अचानक ब्रेक लगाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस ओवर लोड थी. हादसे में बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. बस पलटने से यात्री अंदर फंस गए थे. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पारा, तालकटोरा और दुबग्गा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू के बाद हॉस्पिटल भिजवाया. घटना में सिमरन नाम की छह साल की बच्ची की नाक पर चोट आई है. जबकि बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.
पुलिस का बयान
इस एक्सीडेंट को लेकर डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि बस को अमन नाम के ट्रेवल एजेंट ने बुक किया था. ज्यादातर यात्री महाकुंभ जा रहे थे.बस की रफ्तार तेज थी. उसकी छत पर भारी सामान था. इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घायलों की हालत खतरे से बाहर है. गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज जारी है.