लखनऊ: विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में एक नया खुलासा हुआ है. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में मृतक विवेक तिवारी की कार और पुलिस की मोटरसाइकिल दिख रही है. दोनों गाड़ियां गोमतीनगर विस्तार के रास्ते पर आगे बढ़ रही हैं. हालांकि इसके बाद आगे क्या होता है, यह साफ-साफ पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस की तरफ से किए दावे जैसे इस वीडियो में कुछ नहीं दिखाई दे रहा है.
दरअसल विवेक तिवारी की हत्या के आरोपी कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी ने कहा था कि गाड़ी खड़ी हुई थी. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में विवेक तिवारी की गाड़ी चलती हुई पाई गई.
विवेक की पत्नी ने की सीएम योगी से मुलाकात
विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में उनकी पत्नी कल्पना तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कल्पना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सूबे की सरकार ने मदद करने का पूरा आश्वासन दिया है. सरकार पर मेरा भरोसा बढ़ा है. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और परिवार के कुछ और सदस्य भी मौजूद थे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. यह भी पढ़ें- विवेक तिवारी हत्याकांड: परिवार ने दर्ज कराई नई FIR, अब दोनों पुलिसवाले हत्या आरोपी
परिवार वालों ने कहा यह हादसा नहीं हत्या है
लखनऊ पुलिस के दावे पर विवेक की पत्नी कल्पना ने सवाल उठाए हैं. एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा, 'यह हादसा नहीं हत्या है. पुलिस ने मेरे पति की गाड़ी पर गोली क्यों चलाई. यह भी पढ़ें- लखनऊ: एप्पल के मैनेजर की हत्या पर बोले CM योगी, कहा- एनकाउंटर नहीं हुआ, मृतक की पत्नी ने मांगा मुआवजा