विवेक तिवारी हत्‍याकांड: परिवार ने दर्ज कराई नई FIR, अब दोनों पुलिसवाले हत्या आरोपी
आरोपी पुलिसवाला (Photo Credit-ANI Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. खबरों के मुताबिक एफआईआर पर उठ रहे सवालों के कारण पुलिस ने मृतक की पत्नी के तहरीर के आधार पर दोनों पुलिसवालों पर केस दर्ज किया गया है. बताना चाहते है कि इससे पहले पुलिस ने घटना के वक्त विवेक के साथ रही मौजूद सहकर्मी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था. उसमें यह दिखने की कोशिश की गई थी कि पुलिस ने विवेक पर गोली ही नहीं चलाई.

गौरतलब है कि रविवार को विवेक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मृतक विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी मिलने गए थे.  उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना पर शोक जाहिर किया. यह भी पढ़े-लखनऊ: एप्पल मैनेजर को गोली मारने वाला कांस्टेबल गिरफ्तार

बता दें कि डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार इस घटना से दुखी है और पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. वहां उन्होंने कल्पना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर बात कराने के लिए भरोसा दिलाया.

जानिए क्या है पूरा मामला?

बता दें कि विवेक आईफोन लॉन्चिंग के बाद अपनी महिला सहकर्मी के साथ लौट रहे थे. रास्ते में पुलिस ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया तो विवेक ने दरकिनार कर दिया। कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने शक में गोली चला दी जिससे विवेक की मौत हो गई. एसपी ने बताया कि सना खान की शिकायत पर कॉन्स्टेबल के खिलाफ गोमतीनगर थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े-संदिग्ध समझकर एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर को लखनऊ पुलिस ने मारी गोली, हुई मौत

वहीं दूसरी आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी का कहना है, 'मैंने उसे गोली नहीं मारी है, वो गलती से लग गई थी, उसने कहा कि मृतक ने अपनी गाड़ी से मुझे दो बार टक्कर मारी लेकिन जब तीसरी बार टक्कर मारी तो मुझे गोली चलाना पड़ा। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया गया है.