नई दिल्ली: विमान में टीवी पत्रकार के साथ बदसलूकी करने के मामले में स्टैंड अप कमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब तक विमान में सफर करने को लेकर इंडिगो, स्पाइस जेट, एअर इंडिया और गो एयर ने उनकी यात्रा पर बैन लगाया ही था. वहीं अब विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) ने कामरा के यात्रा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है और उनके सफर को 27 अप्रैल तक के लिए बैन कर दिया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर है कि विस्तारा एयरलाइन्स ने भी स्टैंड अप कमेडियन (Standup comedy) कुणाल कामरा को 27 अप्रैल तक यात्रा पर रोक लगा दी है. इंडिगो की इंटरनल कमेटी की जांच पूरी होने के बाद यह फैसला लिया गया है. यह भी पढ़े: कुणाल कामरा विवाद में कूदे अनुराग कश्यप, कॉमेडियन पर से बैन हटने तक नहीं करेंगे इंडिगो एयरलाइन्स से सफर
कुणाल कामरा के यात्रा पर रोक:
Sources: Vistara Airlines has also banned stand up comedian Kunal Kamra from flying till 27 April. Decision was made after investigation of internal committee of Indigo concluded.A flying ban was imposed on him on Jan 28 this year for heckling journalist Arnab Goswami on a flight pic.twitter.com/3UYn7Bjmwy
— ANI (@ANI) March 13, 2020
वहीं विस्तारा एयरलाइंस द्वारा कुणाल कामरा के यात्रा पर रोक लगाने के बाद उनका बयान आया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि एयर विस्तारा ने भी मुझे 27 अप्रैल तक यात्रा करने से रोक दिया है, ऐसे समय में जहां कोई भी नहीं उड़ सकता है, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि न ही मुझे खेद है, न ही मैं हैरान हूं, और न ही मैं पीड़ित हूं.
कुणाल कामरा ने क्या कहा:
Air vistara has also banned me now till the 27th April, following orders like they show... at a time where no one can fly, all I want to say is, neither am I sorry nor am I surprised, nor am I suffering... pic.twitter.com/LSYHDkNzDD
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 13, 2020
बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इंडिगो में सफ़र के दौरान टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया था. विमान में उनकी अभद्रता को लेकर इंडिगो एयरलाइंस ने कामरा को 6 महीने के लिए बैन कर दिया था. जिसके बाद एअर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर एयरलाइन्स ने भी कामरा को 6 महिने के लिए उनके यात्रा पर बैन लगा दिया.