कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें,  अब विस्तारा एयरलाइंस ने यात्रा पर 27 अप्रैल तक लगाई रोक
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: विमान में टीवी पत्रकार के साथ बदसलूकी करने के मामले में स्टैंड अप कमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब तक विमान में सफर करने को लेकर इंडिगो, स्पाइस जेट, एअर इंडिया और गो एयर ने उनकी यात्रा पर बैन लगाया ही था. वहीं अब विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) ने कामरा के यात्रा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है और उनके सफर को 27 अप्रैल तक के लिए बैन कर दिया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर है कि विस्तारा एयरलाइन्स ने भी स्टैंड अप कमेडियन (Standup comedy) कुणाल कामरा को 27 अप्रैल तक यात्रा पर रोक लगा दी है. इंडिगो की इंटरनल कमेटी की जांच पूरी होने के बाद यह फैसला लिया गया है. यह भी पढ़े: कुणाल कामरा विवाद में कूदे अनुराग कश्यप, कॉमेडियन पर से बैन हटने तक नहीं करेंगे इंडिगो एयरलाइन्स से सफर

कुणाल कामरा के यात्रा पर रोक:

वहीं विस्तारा एयरलाइंस द्वारा कुणाल कामरा के यात्रा पर रोक लगाने के बाद उनका बयान आया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि  एयर विस्तारा ने भी मुझे 27 अप्रैल तक यात्रा करने से रोक दिया है, ऐसे समय में जहां कोई भी नहीं उड़ सकता है, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि न ही मुझे खेद है, न ही मैं हैरान हूं, और न ही मैं पीड़ित हूं.

कुणाल कामरा ने क्या कहा:

बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इंडिगो में सफ़र के दौरान टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया था. विमान में उनकी अभद्रता को लेकर  इंडिगो एयरलाइंस ने कामरा को 6 महीने के लिए बैन कर दिया था. जिसके बाद एअर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर एयरलाइन्स ने भी कामरा को 6 महिने के लिए उनके यात्रा पर बैन लगा दिया.