विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या मामले में केंद्र न्यायालय में याचिका दाखिल करने का किया स्वागत
विश्व हिंदू परिषद् के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने अयोध्या में विवादास्पद राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद स्थल के पास अधिग्रहण की गई 67 एकड़ जमीन मूल मालिकों को लौटाने की अनुमति मांगने के लिये केंद्र सरकार की ओर से उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर किये जाने का स्वागत किया है.

विहिप ने कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है. केंद्र ने अयोध्या में विवादास्पद राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद स्थल के पास अधिग्रहण की गई 67 एकड़ जमीन को उसके मूल मालिकों को लौटाने की अनुमति मांगने के लिये न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में फिर टली सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट अब 10 जनवरी को करेगा नई बेंच का गठन

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ‘‘ यह जमीन राम जन्मभूमि न्यास की है और यह किसी वाद में नहीं है . यह कदम :सरकार का: सही दिशा में उठाया गया कदम है और हम इसका स्वागत करते हैं.’’