Vishnu Dev Sai is the New Chief Minister of Chhattisgarh: विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी विष्णु देव साय को सौंपने का फैसला किया है. भाजपा विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था और 90 सीटों वाली विधानसभा में उसके 54 उम्मीदवार विजयी हुए थे.
रायपुर, 10 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी विष्णु देव साय को सौंपने का फैसला किया है. भाजपा विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था और 90 सीटों वाली विधानसभा में उसके 54 उम्मीदवार विजयी हुए थे.
सके बाद से ही राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी चर्चाएं जोरो पर थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित मुख्यमंत्री चयन के लिए तय की गए तीन सदस्य रायपुर पहुंचे और उन्होंने विधायकों से एक-एक कर बातचीत करने के बाद बैठक भी की. यह भी पढ़ें : Cyclone Michaung: TDP प्रमुख ने पीएम से चक्रवात मिचौंग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया
पर्यवेक्षकों और विधायकों की बैठक के बाद विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला हुआ है. भाजपा ने राज्य में बड़ा आदिवासी कार्ड खेला है. विष्णु देव राज्य के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और कई बड़ी जिम्मेदारियां का निर्वहन कर चुके हैं.