नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का संक्रमण बढता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में देश के अलग-अलग हिस्सों में जानलेवा वायरस से 73 मौतें हुई हैं और 1,993 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 35,043 हो गई है. जबकि 1,147 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं 8,889 कोविड-19 (COVID-19) मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है. इस बीच देश में कोरोना वायरस को विघटित करने वाला माइक्रोवेव स्टरलाइजर (Microwave Sterilizer) विकसित किया गया है.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा समर्थित एक मानद विश्वविद्यालय, डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी ने कोविड-19 को विघटित करने के लिए ‘अतुल्य‘ नामक एक माइक्रोवेव स्टरलाइजर का विकास किया है. यह वायरस 56 डिग्री से 60 डिग्री सेल्सियस तापमान में विभेदकारी ऊष्माष्यन द्वारा विघटित हो जाता है. कोरोना संकट के बीच स्वास्थ मंत्रालय ने देश के 319 जिलों को किया ग्रीन जोन में शामिल, मुंबई- दिल्ली अब भी रेड जोन में बरकरार
Microwave steriliser to disintegrate novel Coronavirus developed https://t.co/RRGsaZytlv #COVID19#SayNo2Panic#SayYes2Precautions#MoDAgainstCorona#StayHomeIndia#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/m8lTrJ6zQx
— ADG (M&C) DPR (@SpokespersonMoD) April 30, 2020
यह उत्पाद एक किफायती सॉल्यूशन है जिसे पोर्टेबल या फिक्स्ड इंस्टोलेशन में प्रचालित किया जा सकता है. इस सिस्टम का मानव/प्रचालक सुरक्षा के लिए परीक्षण किया एवं इसे सुरक्षित पाया गया. भिन्न-भिन्न वस्तुओं के आकार और ढांचे के अनुसार, स्टरलाइजेशन का समय 30 सेकेंड से एक मिनट तक रहता है. सिस्टम का वजन लगभग तीन किलोग्राम है और इसका उपयोग केवल गैर-मेटैलिक वस्तुओं के लिए किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वर्तमान समय में डीआरडीओ लगभग 15-20 उत्पादों को विकसित करने के काम में जुटा हुआ है. इसके तहत यूवी सैनिटाइजेशन बॉक्स, हैंडहेल्ड यूवी डिवाइस, कोवसैक (कॉविड सैंपल कलेक्शन कियोस्क), फुट ऑपरेटेड फ्यूमिगेशन डिवाइस, टच फ्री सैनिटाइजर और फेस शील्ड इत्यादि तैयार किए जा रहे है.