Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम में हिंसक विरोध प्रदर्शन, जिरी नदी में 3 शव मिलने के बाद बढ़ा बवाल; 5 जिलों में लगा कर्फ्यू (Watch Video)

मणिपुर के जिरीबाम जिले में तीन लोगों के शव जिरी नदी में मिलने से एक बार फिर हंगामा मच गया है. गुस्साए लोगों ने आज, 16 नवंबर को इम्फाल में दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों पर धावा बोल दिया और न्याय की मांग की.

Photo- X/@vijaita

Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम जिले में तीन लोगों के शव जिरी नदी में मिलने से एक बार फिर हंगामा मच गया है. गुस्साए लोगों ने आज, 16 नवंबर को इम्फाल में दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों पर धावा बोल दिया और न्याय की मांग की. हालात को देखते हुए शासन प्रशासन ने पांच घाटी जिलों में कर्फ्यू लगा दिया और दो पहाड़ी जिलों में इंटरनेट सेवा दो दिन के लिए बंद कर दी है. ये बवाल तब शुरू हुए जब 15 नवंबर को जिरी नदी में तीन शव तैरते हुए मिले, जिनमें एक आठ महीने के बच्चे और दो अन्य लोग शामिल थे.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन तीनों लोगों को अगवा कर लिया गया था, जबकि सरकार का कहना है कि ये लोग लापता थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, 11 नवंबर को हथियारबंद उग्रवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान छह लोगों का अपहरण किया था. ऐसा संदेह है कि ये शव सोमवार को मणिपुर के जिरीबाम जिले से लापता हुए छह लोगों में से तीन लोगों के हैं.

ये भी पढें: फिर लौटा अफस्पा; मणिपुर में कब सामान्य होंगे हालात?

मणिपुर के 5 घाटी जिलों में लगा कर्फ्यू

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि वे मृतकों के पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं और मृतकों की शिनाख्त के लिए तस्वीरें एकत्रित की गई हैं. इंफाल के जिरीबाम में पाए गए शवों का पोस्टमार्टम वहां के बुनियादी ढांचे की कमी के कारण सुर्ती मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SMCH) में किया जा रहा है.

असम के कछार जिले की सीमा से सटे मणिपुर के जिरीबाम जिले में हाल ही में हुई हिंसा के बाद कछार प्रशासन को चौकस कर दिया गया है. सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और चौबीस घंटे गश्त शुरू कर दी गई है ताकि हिंसा का प्रभाव असम की सीमा में न फैलने पाए.

एजेंसी इनपुट के साथ...

Share Now

\