JNU में फिर विवाद, देर रात एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प, कई छात्र गंभीर जख्मी
जेएनयू (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर सुर्खियों में है, दरअसल इस बार विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है, जिसमें कई छात्र जख्मी हुए है. खबरों के अनुसार, जेएनयू (JNU) में बीती देर रात विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं के छात्रों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई दर्जन छात्र घायल हो गए. जेएनयू ने विषय को आपत्तिजनक करार देते हुए कश्मीर पर होने वाला वेबिनार रद्द किया

रिपोर्टों के अनुसार, यूनिवर्सिटी में आइसा (AISA) और एसएफआई (SFI) जैसे कई वामपंथी गठबंधनों के छात्रों की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों से देर रात भिड़ंत हो गई. आरोप है कि लेफ्ट से जुड़े छात्रों ने उनके एबीवीपी से जुड़े छात्रों पर हमला किया और उन्हें पीटा.

एबीवीपी के अनुसार, उसके कुछ सदस्य जेएनयू में छात्र गतिविधि कक्ष के अंदर एक बैठक कर रहे थे. इस दौरान वहां कई वामपंथी छात्र आ गए और बैठक को बाधित करने लगे. इस दौरान दोनों गुटों के छात्रों के बीच विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई.

एबीवीपी ने एक बयान में कहा कि वामपंथी छात्रों द्वारा उनके सदस्यों पर हमले के बाद उनके दर्जनों सदस्य बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें कई महिला सदस्य भी शामिल हैं. छात्र संगठन ने कहा कि जिन सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. एबीवीपी ने आरोप लगाया की वामपंथी छात्रों ने महिलाओं और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा कि एबीवीपी की एक महिला सदस्य को गर्दन में गंभीर चोटें आईं.

इस बीच, जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की अध्यक्ष और विश्वविद्यालय की एसएफआई इकाई की सदस्य आइशी घोष (Aishe Ghosh) ने ट्वीट कर एबीवीपी पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाया. उन्होंने कुछ घायल वामपंथी छात्रों पर हमले की तस्वीरें भी पोस्ट की है.