नई दिल्ली. यूपी के कानपुर (Vikas Dubey Encounter) के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टर माइंड विकास दुबे शुक्रवार सुबह भौती इलाके में एनकाउंटर में मारा गया है. इसके साथ ही अब इस मामले पर राजनीति गरमाई हुई है. पुलिस (Kanpur Police) की मानें तो मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लाते एक गाड़ी के ओवेरटेक करने से एक पुलिस वाहन के पलटने के बाद विकास दुबे ने भागने की भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने इसे सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने फायरिंग कर दी. जिसके बाद वह मारा गया. लाला लाजपत राय अस्पताल (Lala Lajpat Rai Hospital) ने बताया कि विकास दुबे को यहां मृत लाया गया था, उसको 4 गोली लगी थी .
LLR अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल विकास दुबे को यहां मृत लाया गया था, उसको 4 गोली लगी थी। 3 गोली सीने में लगी थी और एक हाथ में लगी है. उन्होंने कहा कि यहां 3 पुलिसकर्मी लाए गए हैं रमाकांत, पंकज और प्रदीप, वो खतरे से बाहर हैं. 2 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है, दोनों की हालत अभी स्थिर है. यह भी पढ़ें-उमा भारती ने विकास दुबे एनकाउंटर पर उठाए सवाल, कहा- इस प्रकरण की तीन बातों पर रहस्य की परत
The condition of the 3 injured police personnel is stable; bullets brushed by two of them. #VikasDubey had 3 bullet injuries on the chest and one on his arm: Dr RB Kamal, Principal, LLR Hospital, Kanpur pic.twitter.com/sdvUqgO8TH
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2020
वहीं यूपी ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि सिविल पुलिस के 4 कर्मी घायल हुए हैं जिसमें 3 सब इंस्पेक्टर हैं, एक कांस्टेबल है और 2 STF कमांडो को गंभीर चोटें आई हैं. कानपुर मुठभेड़ में कुल 21 अभियुक्त नामजद थे और 60 से 70 अन्य अभियुक्त थे. जिसमें से अब तक 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं, 6 मारे गए हैं और 120 बी के अंदर 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. 12 इनामी बदमाश वांछित चल रहे हैं.