अगर भारत आया भगोड़ा विजय माल्या, तो आर्थर रोड जेल में उसे दी जाएगी ये सुविधाएं
विजय माल्या (Photo credits: PTI)

मुंबई: भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) के लिए आज का दिन बहुत अहम है. दरअसल ब्रिटेन (Britain) की वेस्टमिंस्टर कोर्ट माल्या के प्रत्‍यर्पण मामले पर फैसला सुना सकती है. भारत से अरबों रुपये लेकर फरार हुए उद्योगपति की सुनवाई के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्‍त टीम ब्रिटेन पहुंच चुकी है.

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को उस समय बड़ी कामयाबी मिली थी जब वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने इस मामले में भारतीय एजेंसियों द्वारा पेश सबूतों को स्वीकार किया था. जिसके बाद किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मालिक को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे कुछ ही समय बाद जमानत मिल गई थी.

साल 2017 के अंत में भारत ने माल्या के खिलाफ प्रत्यर्पण की कानूनी कार्यवाही शुरू की थी और मामले में अंतिम फैसला लंबित है. पिछली सुनवाई के दौरान भारत की ओर से लंदन की कोर्ट को आर्थर रोड जेल का वीडियो दिखाया गया था. क्योकि विजय माल्या ने भारत की खस्ता जेलों का हवाला देकर ब्रिटेन की कोर्ट से प्रत्यर्पण नहीं करने की गुहार लगाई थी.

माल्या को जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं-

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन सरकार को यभरोसा दिलाया कि अगर विजय माल्या वो वापस भारत भेज देते हैं तो उसे भारत की जेल में ठीक से रखा जाएगा और भारत की जेलों में सुविधा यूरोप की जेलों से कम नहीं हैं. विजय माल्या का प्रत्‍यर्पण किया जाता है तो न सिर्फ़ उसे सही जेल में रखा जाएगा, बल्कि सभी मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी.

करीब 8 मिनट के वीडियो में आर्थर रोड जेल की उस बैरक को दिखाया गया है, जहां माल्या रखा जानेवाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माल्या को बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा जिसमें काफी रोशनी होगी. इसके साथ ही यह बैरक काफी बड़ा होगा जहां माल्या टहल भी सकता हैं. बैरक में नहाने की जगह, एक पर्सनल टॉयलेट और टीवी भी होगा. इसमें ये भी कहा गया है कि माल्या को जेल में साफ बिस्तर, कंबल और तकिया दिया जाएगा.

यह भी पढ़े- विजय माल्या को सता रहा है ये डर, इसलिए नहीं आना चाहते भारत 

बताया जा रहा है कि माल्या की बैरक में सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करने के लिए एक तरफ की दीवार को काले रंग से रंगा गया है. साथ ही बैरक नंबर 12 की तरफ जाने वाले रास्ते को भी पक्का कर दिया गया है. माल्या के लिए बनाए गए बाथरूम में नया नल, नया कमोड और जेट स्प्रे लगाया गया है. साथ ही बैरक में वेंटिलेशन का भी इंतजाम किया गया है. इसके अलावा माल्या को लाइब्रेरी की भी सुविधा दी जाएगी. उसके बैरक पर हमेशा सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी.

यह है पूरा मामला-

गौरतलब है कि माल्या दो मार्च, 2016 को भारत छोड़कर चला गया. माल्या फिलहाल लंदन में है जहां एक अदालत ने भारत द्वारा दायर उसके प्रत्यर्पण के मामले की सुनवाई खत्म की है और अपना फैसला 10 दिसम्बर के लिए सुरक्षित रखा है. उस पर 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर बैंकों को धोखा देने का आरोप है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में 17 बैंकों के एक संघ ने एक दशक से अधिक समय से माल्या के किंगफिशर एयरलाइंस को 5,500 करोड़ रुपये का ऋण दिया था जो कि अब बंद हो चुका है.