Woman Wins ₹1.5 Crore in Punjab Lottery: महिला की रातों-रात बदली किस्मत, पंजाब लॉटरी में 200 रुपये की टिकट से जीते 1.5 करोड़; VIDEO
(Photo Credits AajTak)

Woman Wins ₹1.5 Crore in Punjab Lottery: लॉटरी को अक्सर किस्मत का खेल कहा जाता है कि कौन, कब और कैसे अपनी किस्मत बदल लेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली वीरपाल कौर (Veerpal kaur) के साथ हुआ. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लॉटरी में उन्हें इतनी बड़ी रकम जीतने का मौका मिलेगा.

लॉटरी से महिला की रातों-रात बदली किस्मत

वीरपाल कौर ने पंजाब सरकार की मासिक लॉटरी में मात्र 200 रुपये की टिकट खरीदी थी. लॉटरी के परिणाम आने पर उन्हें 1.5 करोड़ रुपये का इनाम मिला. वीरपाल कौर बताती हैं कि वे सिलाई-कढ़ाई के साथ-साथ खेती का काम भी करती हैं. वे पास के बस स्टॉप के पास जाकर लॉटरी का टिकट ख़रीदा था. लौतिर आने पर उनकी किस्मत खुल गई. यह भी पढ़े: करोड़पति बनने का मौका! आज आएगा Punjab Baisakhi Bumper Lottery 2025 का Result

पंजाब लॉटरी से महिला की बदली किस्मत

5 जून को ख़रीदा था टिकट

वीरपाल कौर  ने कहा कि 5 जून को उन्होंने भी एक टिकट खरीदा था, जिसके बाद जब लॉटरी के नतीजे घोषित हुए, तो पता चला कि उनका नाम विजेताओं में है.

पैसों से बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगी

 

वीरपाल कौर ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे अहम मोड़ बताया और कहा कि इस धनराशि से वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य संवारेंगी.