VIDEO: बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास टावर वैगन हुआ खराब, रेलवेकर्मियों को लगाने पड़े धक्के, देखें वीडियो
(Photo Credits Ttwitter)

Railway Tower Wagon Broken: उत्तर प्रदेश के बिजनौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास नगीना रेलवे फाटक के निकट का बताया जा रहा है. चांदपुर की तरफ से बिजनौर की ओर आ रहा एक टावर वैगन अचानक रेलवे ट्रैक पर खराब हो गया और पटरी पर ही खड़ा रह गया. जिसके बाद रेल से जुड़े कर्मचारी परेशान हो गए.

टावर वैगन ख़राब होने के बाद  अन्य गाड़ियों की आवाजाही में रुकावट ना आए, इसलिए रेलवे कर्मचारियों को सूचित किया गया.  सूचना मिलने के बाद रेल से जुड़े कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मिलकर टावर वैगन को धक्का देकर नगीना रेलवे फाटक से बिजनौर स्टेशन तक पहुंचा दिया. यह भी पढ़े: Mumbai Local Train Update: नेरुल स्टेशन के पास ओवरहेड उपकरण की समस्या के चलते हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवा ठप! सुबह, सुबह यात्री परेशान

बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास टावर वैगन हुआ खराब:

राहगीर ने बनाया वीडियो:

रेल से जुड़े कर्मचारी ट्रेन को धक्का लगा रहे हैं इसका वीडियो किसी एक राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. जो यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसकी खूब चर्चा भी कर रहे हैं.