Mumbai Local Train Update: मुंबई से सटे नेरुल रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड उपकरण (ओएचई) की समस्या के चलते हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवा ठप पड़ गई है. जिससे सुबह सुबह उस रूट से ऑफिस जाने वाले यात्री परेशान हैं. वहीं ट्रेन सेवा ठप होने की वजह से नेरुल रेलवे स्टेशन समेत दूसरे स्टेशनों पर लोगों की भी लगनी शुरू हो गई है.
ट्रेन सेवा बाधित होने के बाद मध्य रेलवे के DMR ने सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों को सूचित किया है. बताया गया कि नेरुल में ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) समस्या के कारण, वाशी और पनवेल के बीच सभी अप और डाउन ट्रेनों की आवाजाही 04:55 बजे से काफी प्रभावित हुई है. काम को ठीक करने को लेकर कोशिश जारी है. यह भी पढ़े: Mega Block on Sunday, August 25, 2024: Mumbai Local Train सेवाएं मध्य, पश्चिमी, हार्बर और ट्रांसहार्बर लाइनों पर प्रभावित होने की संभावना; समय और अन्य विवरण देखें
नेरुल स्टेशन के पास ओवरहेड उपकरण की समस्या:
Harbour Railway Issue : हार्बर रेल्वे गेल्या पाऊण तासांपासून ठप्प, नेरूळदरम्यान तांत्रिक बिघाड#Mumbai #Local #ABPMajha #Railways pic.twitter.com/nuGCUJGKV0
— ABP माझा (@abpmajhatv) September 10, 2024
हालांकि मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने एक अन्य एक पोस्ट में कहा कि बहाली का काम मंगलवार सुबह लगभग 6:56 बजे पूरा हो गया और ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं. हालांकि, कुछ यात्रियों ने कहा कि हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेनें अभी भी लगभग 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं