Video: भोपाल में आवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची को बुरी तरह से नोचा, भयावह वीडियो हुआ वायरल
आवारा कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला (Photo Credits: Twitter)

भोपाल, 2 जनवरी: बाग सेवनिया इलाके में शनिवार दोपहर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 4 साल की बच्ची को मिलकर नोच डाला. सड़क पर घटी यह खौफनाक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बच्ची को गंभीर छोटें आयीं हैं, जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिस तरह से कुत्ते बच्ची के सिर और चेहरे पर काट रहे थे, ऐसे लग रहा था कि वो बच्ची को मार देंगे, लेकिन वहां से गुजर रहे एक शख्स ने कुत्तों पर पत्थर फेंका जिससे वो डर कर भाग गए. यह भी पढ़ें: भोपाल: आवारा कुत्तों ने छह साल के मासूम को नोंच-नोंच कर उतारा मौत के घाट, बचाने गई मां पर भी किया हमला

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार यह घटना अंजलि विहार कॉलोनी में शाम करीब 4.15 बजे हुई. एक घर के सीसीटीवी फुटेज में पांच कुत्तों द्वारा पीछा करते हुए बच्चे को दहशत में भागते हुए दिखाया गया है. बच्ची उन्हें भगाने की कोशिश करती है लेकिन कुत्ते उसके कपड़ों पर झपट पड़ते हैं, उसे सड़क पर पटक देते हैं और उसे काटना शुरू कर देते हैं.

देखें वीडियो:

दो कुत्तों को उसके सिर और चेहरे को इतनी बेरहमी से काटते हुए देखा जाता है और बच्ची को सड़क पर घसीटा जाता है, दूसरे कुत्ते बच्ची के पैरों और हाथों को चबाते हैं. एक युवक उसे बचाने के लिए दौड़ता है और कुत्तों के झुंड पर पत्थर फेंकता है. बच्ची कांपते हुए उठती हैं और खून बहते हुए डगमगाकर अपनी घर की ओर बढ़ती है. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. एसएचओ बाग सेवानिया संजीव चौकसे ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो देखा था लेकिन अभी तक किसी ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है.