Jhansi Snake Video: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण सांपों के बिलों में पानी भर गया है, जिसके कारण सांप रिहायशी इलाकों में आकर शरण ले रहे हैं. झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के सारमऊ गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ज़हरीला सांप मोटरसाइकिल की सीट के नीचे जा छुपा था. इसे बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की और जैसे ही सांप बाहर निकला, उन्हें लाठी से हमला कर उसे मार डाला.
मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छुपा ज़हरीला सांप
गांव में जैसे ही यह घटना सामने आई, कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और मोटरसाइकिल की सीट हटाकर सांप को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। अंत में, जब सांप बाहर निकला, तो वह झाड़ियों की तरफ भागने लगा. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सांप झाड़ियों की ओर दौड़ते हुए जा रहा था, लेकिन इससे पहले कि वह वहां पहुंच पाता, ग्रामीणों ने उसे लाठी से मार डाला. यह भी पढ़े: King Cobra VS Krait: दो सांपो में हुई जबरदस्त लड़ाई, करैत ने अपनी पूंछ से किंग कोबरा का गला घोंटा, आगे जो हुआ…देखें वीडियो
सांप को रेस्क्यू करने के बाद झाड़ियों की ओर भागते हुए दिखा
सांप को मारने की पुष्टि
जिस बाइक में सांप छुपा था, उसके मालिक का नाम हरिराम साहू है. उन्होंने बताया, "मैं पंचायत भवन कुछ काम से गया था और लौटते समय कॉल आई, तो बाइक खड़ी कर बात कर रहा था.. उसी दौरान सांप सीट के नीचे घुस गया." हरिराम साहू ने आगे कहा, "सांप को बाहर निकाला गया, लेकिन उसे मार दिया गया. अगर बाइक सवार सांप को नहीं देखता, तो यह उसकी जिंदगी के लिए मुसीबत बन सकता था.













QuickLY