VIDEO: बीकानेर दौरे पर PM मोदी, देशनोक स्टेशन के उद्घाटन के बाद स्कूली छात्रों से की मुलाकात; देखें वीडियो
(Photo Credits ANI)

PM Modi interacts  school students: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौर पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने बीकानेर जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने  स्कूली छात्रों से बातचीत भी की और उनके साथ संवाद स्थापित किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

PM मोदी ने स्कूली छात्रों से की मुलाकात

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया. यह सभी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किए गए हैं. यह भी पढ़े: Pariksha Pe Charcha 2020: पीएम मोदी 20 जनवरी को छात्रों के साथ करेंगे ‘परीक्षा पर चर्चा’, दिव्यांग छात्र भी होंगे शामिल

स्टेशन के उद्घाटन के बाद PM मोदी स्कूली छात्रों से की मुलाकात

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?
अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य देशभर के 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक परिवहन केंद्रों में बदलना है। योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों को बेहतर यात्री सुविधाएं, दिव्यांगजनों के लिए सुगमता और क्षेत्रीय सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी वास्तुकला के साथ उन्नत किया जा रहा है.

इन राज्यों में हुए स्टेशन अपग्रेड.
इस योजना के अंतर्गत जिन राज्यों में रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया गया है, उनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

प्रधानमंत्री की बीकानेर यात्रा


बीकानेर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले देशनोक स्थित पवित्र करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने करीब 26,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

महाराष्ट्र के यह स्टेशन भी हुए शामिल


महाराष्ट्र के जिन प्रमुख स्टेशनों का उद्घाटन हुआ, उनमें आमगांव, चंदा किला, चिंचपोकली, देवलाली, धुले, केडगांव, लासलगांव, लोनंद जंक्शन, माटुंगा, मुर्तिजापुर जंक्शन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन, परेल, सावदा, शहाड और वडाला रोड जैसे स्टेशन शामिल हैं.