Pilibhit Viral Video: यूपी के पीलीभीत जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स की मनमानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक स्टाफ नर्स स्कूटी पर बैठकर ही सीधे मरीजों के वार्ड में विचरण कर रही है. उसकी इस हरकत से इलाज के लिए गलियारे में बैठे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद अब CMO ने कार्रवाई की बात कही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकत की कड़ी आलोचना की जा रही है. लोगों का कहना है कि ऐसे चिकित्सा कर्मचारियों को तुरंत नौकरी से निकाल देना चाहिए.
पीलीभीत के जिला अस्पताल में स्कूटी चलाती स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल
यूपी के पीलीभीत जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स की मनमानी का वीडियो वायरल....!
अस्पताल कैम्पस में मरीजों के वार्ड तक स्कूटी से विचरण करती स्टाफ नर्स का वीडियो आया सामने..डॉक्टर्स के चैंबर के बाहर इलाज के इंतजार में खड़े मरीज व उनके तीमारदार हर रोज होते है परेशान. Via @GagandeepNews… pic.twitter.com/YljH5EYeFJ
— Tez Tarrar (@teztarrardelhi) May 7, 2024











QuickLY