मेरठ 7 जनवरी : उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक में विपक्षी दलों के दलित पार्षदों की कथित पिटाई के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मुकेश सिद्धार्थ का ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को लेकर विवादित टिप्पणी वाला एक वीडियो सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
मेरठ के सिविल लाइन थाने में पुलिस के मुताबिक, सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 153, 153-ए, 115, 353, 505, 2, 506 और 7 क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा, ‘‘मुकेश सिद्धार्थ के वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत सिविल लाइन थाने में एक प्राथमिक दर्ज कराई गई है. इसकी जांच शुरू कर दी है.’’ यह भी पढ़ें : Mumbai Coastal Road Project: CM एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘मुंबई तटीय सड़क परियोजना का पहला चरण 31 जनवरी को पूरा होगा, देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि मामले में जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष व सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ का शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यदि राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर की 10 जनवरी तक गिरफ्तारी नहीं होती है, तो तोमर को जिंदा जलाया जाएगा और उनकी गाड़ी व घर में आग लगाई जाएगी.