उडुपी, कर्नाटक: कर्नाटक के उडुपी में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें एक तेज रफ़्तार कार चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी और इसके बाद कार पलटी हो गई. कार पलटी होने के बाद ये जाकर ये बाइक सवार से टकरा गई. जिसके कारण बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
जिसमें देखा जा सकता है की ऑटो को टक्कर मारने के बाद कार पलटी होकर एक बाइक सवार से टकरा जाती है, इससे पहले सड़क के किनारे खड़ा एक ओर बाइक सवार बाल बाल बच जाता है. जिस बाइक को कार ने पलटी होकर टक्कर मारी वो अपनी बाइक टर्न कर रहा था. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. ये भी पढ़े:Tirupattur Accident Video: बहन के चार साल के पोते की लापरवाही से 60 साल के शख्स की गई जान, कार के ड्राइवर सीट पर बैठकर गियर बदलने से हुआ हादसा
उडुपी में सड़क एक्सीडेंट में कार पलटी
Udupi, Karnataka: High-Speed Car Crashes Into Auto in Devastating Road Accident#Udupi #Karnataka #RoadAccident #HighSpeedCrash #CarAndAutoCollision #TrafficAccident #UdupiNews #RoadSafety #AccidentReport #CarCrash #AutoCrash #InjuryAccident #KarnatakaNews #RoadAccidentIndia… pic.twitter.com/Yb5vG7vV6O
— The Munsif Digital (@munsifdigital) December 6, 2024
इस घटना के बाद बाइक सवार का हेलमेट दूर जाकर गिरा और आसपास खड़े लोगों ने उसकी मदद की. इस वीडियो को @munsifdigital नाम के हैंडल से सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया है.